मंगलवार को कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारी जन सभा का संबोधन किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव होने के कारण यहां के विकास पर विशेष ध्यान होता है।
बता दें कि गृह मंत्री ने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला कल अपना जन्मदिन टेंट में नहीं बल्कि अपने भव्य मंदिर में मनाएंगे। कल के दिन जब रामलला के जन्मदिन मनाया जाएगा तब पूरे 30 वर्षों की आंखों में खुशी के आंसू होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशहित की सभी कार्य वर्षों से लटकाते रही है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में वर्षों से लटके कार्य भी पूरे हुए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 21वीं साड़ी का तीसरा दशक उत्तराखंड का इस दिशा में हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं।
साथ ही गृह मंत्री शाह ने सीएम धामी में की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड सीएम धामी की अगुआई में यूसीसी कानून लागू किया गया। जिसे अब पूरे देश में इसी तर्ज पर लागू करने की बात हमारे मेनिफेस्टो में है। उन्होंने कहा कि देश में धर्म के आधार पर कोई कानून नहीं होना चाहिए परंतु जब उत्तराखंड में सीएम धामी यूसीसी लागू करते हैं तब कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। आप यदि कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखें तो ऐसा लगेगा कि वह भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का मेनिफेस्टो है।
ऐसे में गृह मंत्री ने कहा कि वैसे तो खाने के लिए उत्तराखंड छोटा राज्य है और यहां की जनसंख्या कम है परंतु जब बात देश की आती है तो हर 14वां सैनिक उत्तराखंड का होता है। और ये कांग्रेस के लोग सैनिकों का अपमान करते हैं। सेना के शौर्य का प्रमाण मांगते हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम को जोड़ने के लिए 900 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। उन्होंने पार्टी के बारे में कहा कि भाजपा को अटल जी ने बनाया और पीएम मोदी उसे संवार रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर चुकी है। कांगेस ने सदैव उत्तराखण्ड की उपेक्षा की है और अब उनके शीर्ष नेताओं का भी हाल यह है कि वह उत्तराखण्ड आना नहीं चाहते हैं। निश्चित तौर पर देवतुल्य जनता उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाने के लिए तैयार है।
इस मौके पर गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, रमेश पोखरियाल, तीरथ सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेनू बिष्ट, दिलीप रावत, वीरेंद्र रावत, दीप्ति बेन पटेल, समेत भाजपा कार्यकर्ता एवम प्रदेश की भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।