“पिरुल लाओ पैसे पाओ” अभियान से उत्तराखंड की जंगलों की आग पर हो रहा काबू – सीएम धामी

Dehradun News Uttarakhand News

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं का एक प्रमुख कारण पिरुल है। उन्होंने कहा कि जंगलों की आग के निस्तारण के लिए वह आमजन के साथ मिलकर एक अभियान चला रहे हैं “पिरुल लाओ पैसे पाओ”।

बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि पिरुल एक महत्वपूर्ण कारण है जिसकी वजह से जंगलों में आज की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके निस्तारण के लिए वह आमजन के साथ मिलकर पिरुल लाओ पैसे पाओ अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत लोग भारी मात्रा में पिरुल को इकट्ठा कर ₹50 प्रति किलो की दर से सरकार को बेच रहे हैं।

वहीं सीएम धामी ने बताया कि उनके इस अभियान से ग्रामीण भारी मात्रा में पारुल इकट्ठा कर रहे हैं और सरकार को बेच रहे हैं। इस अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से वर्तमान में वनाग्नि की घटनाएं काफी कम हो गई हैं साथ ही वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों की आमदनी भी हो रही है।

यह भी बता दे की पारुल की कीमत ₹3 प्रति किलो से बढ़कर₹50 प्रति किलो कर दी गई है जिससे ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सहयोग मिलने के साथ-साथ जंगल के आज की घटनाओं पर काबू पाने में सहायता मिल रही है। आपको बता दें कि इसके लिए 50 करोड़ का कंपर्स फंड अलग से रखा गया है। वहीं इस अभियान का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से होगा।

Share it