प्रगतिशील क्लब के मासिक काव्य गोष्ठी में दिखा कवियों और शायरों का अनोखा संगम

Dehradun News International News National News Uttarakhand News Uttra Pradesh

देहरादून में करनपुर स्थित प्रगतिशील क्लब कार्यालय में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव स्वप्निल सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन किया रईस अहमद फिगार ने और अध्यक्षता शौहर जलालाबादी ने किया।

बता दें कि कार्यक्रम में सबसे पहले युवा कवि विवेक श्रीवास्तव ने अपनी भावनात्मक कविता से सबको भावुक कर दिया। उसके बाद देहरादून के मशहूर कवि और शायर महेंद्र प्रकाशी ने अपनी कविताओं से सबका मनोरंजन किया। इसके पश्चात हास्य कवि रविन्द्र सेठ ने अपनी कविताओं से सबको हंसाया। उन्होंने तत्काल में हुए हाथरस की घटना जिसमें भीड़ में सैकड़ों लोगों की मौत पर व्यंग कसा।

वहीं मशहूर कवियित्री महेश्वरी कनेरी ने अपनी सावन में घुमड़ घुमड़ वाली गीत सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। जहां उर्दू के मशहूर शायर रईस अहमद फिगार ने अपने उर्दू की ग़ज़ल सुनाई वहीं शौहर जलालाबादी जो कि एक हास्य रस के कवि हैं, उन्होंने अपनी कविता से सबको गुदगुदाया।

आपको यह भी बता दें कि वहीं उपस्थित राष्ट्रवादी कवि डॉ. राजेश डोभाल ने अपनी कविता के माध्यम से जीवन के अनमोल संबंधों की अहमियत बताया। वहीं जानकारी मिली कि किसी आवश्यक कार्य के कारण संस्था के अध्यक्ष पियूष भटनागर कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पाए।

Share it