रविवार को देहरादून के लोकप्रिय संस्था प्रगतिशील क्लब के कार्यालय करनपुर में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें देहरादून के मशहूर शायर और कवियों ने प्रतिभाग किया। हास्य कवियों ने अपनी कविता से सबको सबका मनोरंजन किया वहीं कुछ ने अपनी भावनात्मक कविताओं से मनोरंजन किया।
बता दें कि प्रगतिशील क्लब के अध्यक्ष पियूष भटनागर और सचिव स्वप्निल सिन्हा के निर्देश पर क्लब के साहित्यिक सचिव विवेक श्रीवास्तव ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता देहरादून के मशहूर शायर नदीम बरनी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष पियूष भटनागर के संबोधन से शुरू हुआ जिसमें सबसे पहले नरेंद्र शर्मा ‘अमन’ ने अपनी कविता सुनाकर सबका मन लुभाया।
वहीं आए अन्य सभी कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई कोई हास्य कविता सुनाया तो कोई भावनात्मक कविताओं से सबका मनोरंजन किया। कोई राजनीतिक कविता सुनाई तो कोई आध्यात्मिक। आज के इस दौर में कविताओं का महत्व क्या है यह भी देखने को मिला। कोई भगवान श्रीराम पर अपनी रचना सुनाई तो कोई अपनी ग़ज़ल से सबका मन लुभाया।
यह भी बता दें कि कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष पियूष भटनागर ने अपने संबोधन में पर्यावरण प्रेम को जगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो कोई भी फल चाहे आम हो या लीची या कोई अन्य फल खाने के बाद उसकी गुठली को एकत्रित कर अगले महीने की काव्य गोष्ठी में लेकर आएं जिसका हम रोपण कर पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।
इस मासिक गोष्ठी में नदीम बरनी, नरेंद्र शर्मा ‘अमन’, डॉ. राजेश डोभाल, कौशल्या अग्रवाल, डॉ. गार्गी मिश्रा, रियाज हसन सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, तरुण कुमार, पियूष भटनागर, स्वप्निल सिन्हा समेत अन्य श्रोता मौजूद रहे।