बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता एवं साफ सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान – हिमांशु खुराना

Dehradun News Uttarakhand News

गुरुवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्याे और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

बता दें कि पुनर्निर्माण कार्याे का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यो में मानव संशाधन बढाते हुए प्लानिंग के साथ निर्माण कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, टीआईसीसी, हास्पिटल एक्सटेंशन और तीर्थ पुरोहित आवास निर्माण कार्यो में भी तेजी लाए।

साथ ही जिलाधिकारी खुराना ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और मानसून से पहले महायोजना के अधिकांश कार्यो को पूर्ण किया जाए। यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि बद्रीनाथ धाम में श्रद्वालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौंबद रखें। धाम में स्वच्छता एवं साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

Share it