शनिवार को देहरादून में देहरादून के मशहूर कवि जसवीर सिंह हलधर की नई पुस्तक काव्यनाद का लोकार्पण हुआ राष्ट्रीय कवि संगम मंच पर हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता असीम शुक्ल, मुख्य अतिथि इंदौर के मशहूर कवि सत्येन शर्मा और मुरादाबाद के मशहूर शायर राहुल शर्मा रहे।
बता दें कि जसवीर सिंह हलधर वीर रस के कवि हैं, देश के कई शहरों इन्होने अनेकानेक मंच पर अपनी वीर रस की कविता से श्रोताओं में जोश भर दिया। इससे पहले इनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। काव्यनाद में इनकी वीर रस की कविताओं का संग्रह है।
जहां इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल ने किया वहीं कार्यक्रम का संचालन मशहूर राष्ट्र कवि श्रीकांत श्री ने किया। वहां कार्यक्रम में उपस्थित देहरादून के अनेकों कवियों ने भी अपनी अपनी रचनाएं सुनाई।
यह भी बता दें कि राष्ट्रीय कवि संगम का यह कार्यक्रम वेलवेट स्माइल डेंटल क्लिनिक ने किया। जहां उपस्थित सभी कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से सबका मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में कवि सत्य प्रकाश शर्मा, शिव चरण शर्मा, दर्द गढ़वाली, गार्गी मिश्रा, आचार्य शशिकांत दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।