अल्मोड़ा हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी धामी सरकार

Dehradun News Uttarakhand News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। जिसमें 36 लोगों की जान गई और 19 लोग घायल हुए। उन्होंने मृतकों के परिवार जनों को 4-4 लाख रुपए ओर घायलों को 1-1 लाख मदद स्वरूप देने की घोषणा की।

साथ ही सीएम धामी ने बताया कि इस कठिन समय में सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

वहीं उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति सीएम ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, वह इस पीड़ा को अच्छे से समझते हैं।

यह भी बता दें कि सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

Share it