सोमवार की सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दें कि अल्मोड़ा में एक बस के गहरी खाई में गिर गई जिसमें 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडेय मीडिया को जानकारी दी कि यह हादसा करीब 9 बजे हुआ जिसमें बस के खाई में गिरने के कारण 36 लोगों की मृत्यु हुई और 19 लोग घायल हैं। घायलों में एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
वहीं उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे वहां वह घायलों में मिलेंगे। सीएम धामी ने घटना में जान गंवाने वालों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारजनों को यह दुःख सहने के लिए भगवान से प्रार्थना की।
ऐसे में सीएम धामी इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए ओर घायलों को 1-1 लाख रुपए मदद के रूप में देने की घोषणा की। वहीं सीएम धामी ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी दिखाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
सूत्रों से जानकारी मिली कि जो बस खाई में गिरीश 55 लोग सवार थे किंतु बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। मिली सूचना के अनुसार ड्राइवर और कंडक्टर का अभी पता नहीं चला है।