श्रमिकों के दिन रात के मेहनत से नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन का हो रहा है लोकार्पण – सीएम धामी

Dehradun News National News Uttarakhand News

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

बता दें कि सीएम धामी ने मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड निवास के निर्माण में अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मान करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की रात दिन की मेहनत एवं उनके अथक परिश्रम से उत्तराखण्ड निवास का लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा श्रमिकों का समर्पण भाव से ही हम निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कर पाए हैं। सीएम के हाथों सम्मान पाकर श्रमिकों ने भी उनका आभार व्यक्त किया।

इससे पहले भी सीएम ने कई अवसरों पर श्रमिकों के बीच में जाकर उनका हौसला बढ़ाते करते हुए नजर आए हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों के साथ भी कई बार सीएम धामी नज़र आए। इसके साथ सिल्क्यारा रेस्क्यू अभियान के दौरान भी वह श्रमिकों के बीच मे जाकर उनसे संवाद करते नजर आए थे।

Share it