समाजसेवी स्वप्निल सिन्हा की बढ़ रही है लोकप्रियता, आई.एम.एस. के छात्रों का किया उत्साहवर्धन 

Dehradun News Uttarakhand News

राजधानी देहरादून के आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग मे 6अगस्त से 13अगस्त के बीच ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों और छात्र-छात्राओं के मध्य विषयात्मक संवाद किया जा रहा है।

बता दें कि राजधानी के लोकप्रिय समाजसेवी/पत्रकार  स्वप्निल सिन्हा ने दीक्षारंभ’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें। उन्होंने छात्र-छात्राओं सम्बोधित कर उन्हें मीडिया कर्मियों के मूल सिद्धांत और दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संविधानिक परम्पराओं में मीडिया कर्मियों की भुमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसलिये पत्रकारिता के छात्रों को हमेशा अपने कर्त्वयों के प्रति सजग होना चाहिए। 

साथ ही उन्होंने छात्र और छात्राओं को ‘मास मीडिया’ के कोर्स के बाद कैसे खुद को एक मीडिया उद्यमी के तौर पर तैयार करें इसका भी गुण सिखाया। उन्होंने छात्रों के कई सवालों का भी संतोष जनक उत्तर दिया। उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति, पत्रकारिता की नैतिकता का पाठ पढ़ाया। वही उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से अख़बार पढ़ने और अपने आसपास के माहौल के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पत्रकारिता और जनसंचार के छात्र होने के नाते हमें अपने चारों ओर घट रही हर घटना की जानकारी रखनी चाहिए, क्योंकि यही हमारी जिम्मेदारी और पेशेवर धर्म है।

ऐसे में फिल्म निर्देशक धनंजय कुकरेती और फिल्म लेखक डॉ. राजेश डोभाल ने भी अपने विचार रखते हुये छात्रों को कई अहम जानकारियां के साथ साथ फिल्म निर्माण और पटकथा लेखन जैसी बुनियादी जानकारियों को साझा किया। उन्होंने हिंदी भाषा की प्रगति और उसके महत्व पर भी चर्चा की।

इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रो आकाश धारीवाल, राजदीप कन्डू, अन्वेषा सेन मजूमदार, अहाना गांगुली, संदीप गुप्ता, शिव चौधरी, अफिक अहमद, अभिजीत आर्या, अमन आर्या, भरत भुषण कोठीयाल, सहित सृष्टि मजूमदार, पूजा भट्ट, हिमाद्रि धीरज, अवंतिका सिंह, नीकिता रौतेला, शैलजा गौतम और जानवी खुराना सहित अन्य 30 छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

Share it