आरबीआई90 क्विज़ का जोनल राउंड में आईआईटी रुड़की की टीम ने मारी बाजी

Dehradun News National News Uttarakhand News

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही गतिविधियों के भाग के रूप में होटल द ललित, चंडीगढ़ में आरबीआई90 क्विज़ के जोनल राउंड की मेजबानी की।

बता दें कि इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, हरियाणा/केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों के पूर्व-स्नातक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें सामान्य ज्ञान और बैंकिंग, वित्त और भारत के केंद्रीय बैंक के समृद्ध इतिहास से संबंधित विषय शामिल थे।

वहीं आरबीआई90 क्विज़ को भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में युवा वर्ग को जागरूक करने और शिक्षित करने के लिए तैयार किया गया था और वित्तीय साक्षरता के विस्तार और अर्थव्यवस्था में आरबीआई की भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इसकी प्रतिबद्धता को संरेखित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिभागियों और क्विजमास्टर के बीच परस्पर संवाद था जिसने प्रतियोगिता को शैक्षिक और मनोरंजनपूर्ण बनाया। छात्रों, शिक्षकों और व्यक्तियों सहित दर्शकों ने सक्रिय रूप से ऑन-द-स्पॉट क्विज़ में भाग लिया और सकारात्मक वातावरण का आनंद लिया।

ऐसे में आईआईटी, रुड़की की विजेता टीम, जिसमें तनय कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी शामिल हैं, ने 6 दिसंबर, 2024 को मुंबई में आयोजित होने वाले आरबीआई90 क्विज के नेशनल राउंड में अपना स्थान बनाया। नेशनल राउंड में यह टीम देश भर के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। साथ ही, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, नई दिल्ली और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, कपूरथला, पंजाब ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। शीर्ष तीन टीमों को क्रमशः 5 लाख, 4 लाख और 3 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक नीरज निगम ने अपने संबोधन में कहा कि आरबीआई90 क्विज़ रिज़र्व बैंक की यात्रा और वित्तीय ज्ञान से युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का उत्सव है। इस तरह की पहल छात्रों के बीच वित्तीय क्षेत्र की जिज्ञासा और समझ को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Share it