बैंक ऑफ बड़ौदा देहरादून की अनोखी पहल: चित्रकला प्रतियोगिता कर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Uttarakhand News

शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, देहरादून क्षेत्र” ने गणतंत्र दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल, 40 बीएनपीएसी, हरिद्वार” में “चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया जिसमें 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्टेशनरी किट तथा जिओमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया तथा उनका हौसला बढ़ाया गया।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी चित्रकला की सराहना की तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, देहरादून क्षेत्र द्वारा विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उठाए गए इस कदम की सराहना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 40 बीएनपीएसी, हरिद्वार के सेनानायक प्रदीप राय, विशेष अतिथि के रूप में उपसेनानायक सुरजीत पँवार, बैंक ऑफ बड़ौदा, देहरादून क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख नेत्र मणि, प्रधानाचार्य मनोज भट्ट तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की हरिद्वार में स्थित शाखाओं के शाखा प्रमुख मौजूद रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *