शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड की जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेते जा रही है। ऐसे में सीएम धामी आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आग पर नियंत्रण जल्द से जल्द पाने पर विचार विमर्श हुआ। सीएम धामी ने कहा कि वन में लगी आग पर हम जल्द ही काबू पा लेंगे। उन्होंने कहा कि सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी आग बुझाने का कार्य जारी है। जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाते हुए पकड़े जाएँगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।