आगामी 10 मई को केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं, बाबा केदारनाथ दर्शन के लिए प्रत्येक यात्रियों को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल करीब डेढ़ लाख लोगों ने हेली सेवा से बाबा केदारनाथ का दर्शन किया था।
बता दें कि प्रदेश में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के संचालन हेतु एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कॉन्ट्रैक की शर्तों के अनुसार, इस बार हेली कंपनियां पांच प्रतिशत तक की किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हेली सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगा।
साथ ही आपको बता दें कि यात्रा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवाओं की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। इसी दिन से सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से हेली सेवा का संचालन शुरू होगा।
यह भी बता दें कि हेली सेवाओं के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकता है और यदि बुकिंग समूह के लिए है तो अधिकतम 12 टिकट बुक किया जा सकता है।