समर्पण पुस्तक के विमोचन के साथ ही डॉ. डोभाल को मिला भूषण श्री सम्मान

Dehradun News Uttarakhand News

रविवार को के. बी. हिंदी न्यास (रजि.) संस्था बदायूं उत्तर प्रदेश ने अपना 10वाँ अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह किया जिसमें उत्तराखंड के डॉ. राजेश डोभाल ‘राज’ के साथ डॉ. के. पी. सिंह को एक निश्चित धनराशि के साथ भूषण श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

बता दें कि के. बी. हिंदी न्यास (रजि.) संस्था पिछले 10 वर्षों से हिंदी के लिए कार्य कर रही है। जिसमें प्रति वर्ष यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सम्मान समारोह हुआ जिसमें अध्यक्ष अशोक खुराना और मुख्य अतिथि अमेरिका से इंद्रजीत शर्मा रहे। इस अवसर पर उत्तराखंड की पूनम डोभाल को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए के. बी. स्मृति हिंदी सेवी सम्मान दिया गया।

साथ ही अशोक खुराना की अध्यक्षता में डॉ. डोभाल की पुस्तक “समर्पण” नामक काव्य संग्रह का लोकार्पण भी किया गया जिसमें देश विदेश के अनेकों हस्तियां मौजूद थीं। डॉ. डोभाल से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में उनके जीवन के अनुभवों के काव्यात्मक रूप दिया है जिसे पढ़ कर प्रत्येक कविता प्रेमियों को अत्यंत आनंद की अनुभूति होगी।

इस मौके पर सत्यप्रकाश मिश्र, डॉ. सतीश शर्मा, प्रेम बहादुर कुलश्रेष्ठ, संदीप सचेत, डॉ. प्रीति अग्रवाल, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा, अतुल शर्मा, डॉ. मनीषा दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share it