उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के साथ छेड़खानी पड़ेगी महंगी, सीएम धामी का जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने के निर्देश

Dehradun News Uttarakhand News

मंगलवार को सुबह कानून-व्यवस्था, कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक में उत्तराखंड पुलिस के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में सत्यापन अभियान सख्ती से चले, सीमाओं पर चौकसी लगातार बनी रहे और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहे। कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए और यातायात नियंत्रण प्रणाली प्रभावी बनाई जाए।

बता दें कि सीएम धामी ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता, महिला सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस की शिकायतों के समाधान की प्रगति व ट्रैकिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नशाखोरी व ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

वहीं सीएम ने कहा कि पीड़ितों की बात को गंभीरता से न सुनने वाले या लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर ही कार्य किया जाएगा और अपराध व अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की नीति पूर्णतः सख्त और स्पष्ट है।

Share it