शुक्रवार सुबह से ही यूकाडा के हेलीकॉप्टर फंसे हुए लोगों को निकालने के अलावा उपकरणों तथा खाद्य सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने में जुटे हैं। सुबह साढ़े नौ बजे यूकाडा के 39 हेलीकॉप्टरों की सार्टी हुई. जिसमें मातली से हर्षिल 33 लोगों को पहुंचाया गया, जिसमें 03 स्नाइफर डॉग्स तथा खाद्य सामग्री भेजी गई। वहीं हर्षिल से कुल 67 लोगों को मातली लाया गया। वहीं मातली से नेलांग खाद्य सामग्री भेजी गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निकट पर्यवेक्षण में धराली में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं। सीएम ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर राहत और बचाव दलों न सिर्फ मनोबल बढ़ा रहे हैं, बल्कि स्थानीय निवासियों तथा प्रभावितों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
बता दें कि सीएम धामी पिछले तीन दिवस से उत्तरकाशी में ही हैं। उन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद भी सर्वप्रथम घटना स्थल का दौरा किया। सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तरकाशी में ही कैम्प करते हुए राहत बचाव कार्य में गति प्रदान की जा रही है तथा लगातार समुचित दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं, समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है तथा राहत कार्य को सशक्त प्रभावी एवं गतिशील बनाने हेतु बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

साथ ही सीएस आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री रमेश कुमार सुधांशु, सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा लगातार राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहते हुए राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है एवं समन्वय किया जा रहा है। इनके साथ सचिव, आपदा प्रबन्धन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनन्द स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कियान्वयन) डीआईजी राज कुमार नेगी भी इस कार्य में लगे हुए हैं। मुख्य सचिव महोदय एवं सचिव गृह महोदय द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, यूएसडीएमए से लगातार राहत एवं बचाव कार्य हेतु विभिन्न विभागों, केन्द्र सरकार की एजेंसियों, सेना, एयरफोर्स, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य के साथ प्रभावी समन्वय किया जा रहा है तथा राहत एवं बचाव कार्य में गतिशीलता प्रदान की जा रही है एवं इस कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा गतिरोधों को दूर किया जा रहा है।
वहीं सचिन कुर्वे, सचिव, नागरिक उड्डयन द्वारा सहस्त्रघसारा हैलीपैड से हेली आपरेशन हेतु यूकाडा तथा एयरफोर्स से समन्वय किया जा रहा है तथा हेली आपरेशंस में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी के साथ आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय तथा आईजी राजीव स्वरूप जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय से लगातार राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन किया जा रहा है। इनके साथ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर सचिव, अभिषेक रूहेला, अपर सचिव, विनीत कुमार, अपर सचिव, गौरव कुमार, अपर सचिव, प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक, सुरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।